श्री रामेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अनुयायियों द्वारा कम्बल वितरण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर
वस्त्र दान महा दान है।गरीवों की सेवा परम् धर्म है।असहाय विकलांग वृद्ध विधवा का सहयोग करना हमारे देश की परंपरा है जिसको स्वामी आनन्द जी महाराज के भक्तजनों ने सीनियर बेसिक विद्यालय श्री कृष्णनगर में कम्बल वितरण मेरे हाथों से कराकर पुण्य का भागीदार बनाया है।उक्त बातें उपजिलाधिकारी बदलापुर के के मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि कही।उन्होंने कहाकि भारतीय संस्कृति इन्ही दानदाताओं के बदौलत जीवित है।जिसका हर समाज को गर्व है बताते चलें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीरामेश्वर महादेव ट्रस्ट के अनुयायियों के द्वारा मिडिल स्कूल में क्षेत्र के गरीब असहाय लोगो को 3000हजार कम्बल वितरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतीलाल गुप्त ने व संचालन केशव सिंह ने किया।आभार ज्ञापन अशोक सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता व राजकुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर विशेष सहयोगी आचार्य अरविन्द तिवारी सिपाही रामबदन सिंह श्यामसुंदर तिवारी रहे।
No comments