ट्रक लूट की सूचना पर हलाकान हुई मुंगराबादशाहपुर पुलिस | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत सुजानगंज रोड पर स्थित रायबरेली जौनपुर हाइवे पर गोविन्दासपुर अंडरपास के निकट बुद्धवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे सुजानगंज से मुंगराबादशाहपुर की तरफ आ रही ट्रक संख्या UP78 CN 2156 में सड़क पर लगा बैरियर फंस गया । ट्रक चालक काफी उम्रदराज था उसे आभास नहीं हो सका और वह ट्रक लेकर आगे बढ़ता चला जा रहा था । आसपास के लोगों ने मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस को सूचना दिया । सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज पाण्डेय एवं कस्बा प्रभारी नन्द किशोर शुक्ला बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँचकर ट्रक को रूकवाया और उसमें फँसे बैरियर को ट्रक से निकलवाया । पूरा मामला जानने के बाद पुलिस ने राहत की साँस ली ।
No comments