दूसरों के लिए समर्पित रहे पूर्व विधायक किशोरीलाल: राज बहादुर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पूर्व विधायक की मनायी गई 9वीं पुण्यतिथि
रामनगर,जौनपुर। अपने लिए तो सभी लोग जीते हैं दूसरों के लिए जीना दूसरों की सहायता करना ऐसा कुछ लोग ही कर पाते हैं ।इन्हीं में से पूर्व विधायक एवं शिक्षक किशोरी लाल यादव भी थे। उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर राज बहादुर यादव ने शुक्रवार को प्राइमरी पाठशाला तुलसीपुर मडि़याहूं जौनपुर में आयोजित स्वर्गीय किशोरी लाल पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण समारोह में कही।उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक सरल एवं विनम्र स्वभाव के थे। समाज सेवा करना शुरू से ही इनके रगों में था और वे अच्छे शिक्षक भी थे उनके पढ़ायें हुए छात्र अच्छे स्थानों पर हैं।विधायक रहकर उन्होंने मडि़याहूं क्षेत्र की जनता की सेवा किया मडि़याहूं क्षेत्र के विकास में योगदान दिया।इस मौके पर कुल 125 कंबल वितरित किए गए उनके पुत्र डॉ अभय राज यादव ने समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर गौरीशंकर सोनकर, स्वर्ण सिंह टीटू, फ़ुजैल अहमद, चंद्रभान यादव, राज बहादुर यादव, राकेश मौर्य, तूफानी सरोज, यशवंत यादव, जयहिन्द यादव, राजेश लोहिया, लाल प्रताप यादव, कैलाशनाथ यादव, अभय राज यादव, अवध राज यादव सहित अनेक लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और याद किया।
No comments