पुलिस कमिश्नर ने डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग सेण्टर का किया उद्घाटन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। बहू-बेटियों की सुरक्षा के लिए राजधानी लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस एक अहम योजना की शुरुआत की, ताकि महिलाओं एवं युवतियों बेधड़क होकर अपने अपने घरों की दहलीज बाहर निकल सकें। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने विभूतिखंड थाने पर डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग सेंटर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। महिला सशक्तिकरण को दृष्टिगत रखते हुए वूमेन सेफ्टी एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक विभूति खंड थाने पर डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग सेंटर को 15 कंप्यूटरों से सुसज्जित किया गया है। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर पर थाने के सब इंस्पेक्टर विवेचनाधिकारी ट्रेनिंग के बाद अपनी विवेचना कर सकेंगे जो पहले चरण में डीसीपी पूर्वी जोन के होंगे। बताया गया कि इस योजना को कमिश्नरेट के अन्य जोन में भी लागू किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि बहू बेटियों के साथ होने वाले अपराध डायल 112 के माध्यम से पिंक पेट्रोल मोबाइल, पिंक स्कूटी व बूथ जायेंगे, ताकि जल्द से जल्द महिलाओं को त्वरित सुरक्षा प्रदान कर कार्रवाई हो सके। इस अहम आयोजन में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अलावा संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध, पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, सुरक्षा डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी एसीपी स्वतंत्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
No comments