मैं सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाला हिंदू हूं: अखिलेश यादव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सपा अगर नहीं जीती तो लोकतंत्र भी बरकरार नहीं रह पायेगा
बुल्डोजर कहां चलेगा यह स्पष्ट करे योगी सरकार
पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की जयंती में पहुंचे सपा प्रमुख
बरसठी, जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को जौनपुर के बरसठी ब्लाक के आदमपुर निगोह में एक महाविद्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. पारसनाथ यादव के जयंती समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर पत्रकारो से बातचीत में अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहती है। समाजवादी पार्टी ही गरीबो की हितैषी है। यूपी सरकार न कानून पर भरोसा करती है न संविधान पर भरोसा करती है। लोगो को अपमानित कर रही है। फर्जी मुकदमें लगाना चाहती है।
उन्होने कहा कि मेरे चित्रकुट दौरे पर कुछ बीजेपी के लोग टिप्पणी कर रहे हैं मैं उन लोगो को बताना चाहता हूं कि मै जन्म से हिन्दू हूं लेकिन मैं ऐसा हिन्दू हूं जो हर जाति हर धर्म को लेकर चलता हूं। किसान आन्दोलन को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि सरकार को किसान और सुर्पीम कोर्ट का कहना मानना चाहिए, ऐसे काले कानून को वापस लेना चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला कहा कि जो लोग बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं, वो पहले यह बताएं कि बुलडोजर कहां चलना चाहिए। जिनके घर के नक्शे पास नहीं है उनके घरों पर या जहां 50 साल की महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के घरों पर। सांसद अखिलेश यादव ने लोगों से कहा कि यह आखिरी चुनाव है । इस बार जरूर समाजवादी पार्टी को जिता देना। अगर नहीं जीते तो उम्मीद मत रखना कि लोकतंत्र जिंदा रहेगा।
No comments