फसल हो रही खराब, कार्यवाही की उठी आवाज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आरएल पाण्डेय
लखनऊ (ब्यूरो)। आम के बागों के लिए मशहूर मलिहाबाद क्षेत्र के अमानीगंज गांव निवासी निर्मल पांडेय ने बताया कि ग्राम जद्दा खेड़ा के पश्चिम में उनका बाग है। बाग से कुछ ही दूरी पर कसमंडी निवासी एक व्यक्ति की देख-रेख में मुर्गी फार्म है। मुर्गी फार्म से निकलने वाला गीला रबदा उनके बाग के आगे खुले में डाला जा रहा है। मुर्गी फार्म नाला जबरदस्ती उनके बाग के आगे लाकर गिरा दिया गया है। इससे बाग में जाने का रास्ता बंद हो गया है। आम के बाग की फसल खराब हो रही है। उन्होंने जनपद के उच्चाधिकारियों से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
No comments