सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली में 17 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल की रविवार सुबह वाराणसी में ईलाज के दौरान मौत हो गई। खाखोपुर बाजार निवासी विजय कुमार मोदनवाल 40 बाजार में अपनी हलवाई की दुकान चलाता था। 17 दिसंबर वह किसी कार्य से वह सड़क पार कर दूसरी तरफ गया था। वापस सड़क पार करते समय प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गया। परिजन उसे मछलीशहर सीएचसी लेकर आये। जहाँ चिकित्सक ने युवक की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किन्तु जिला अस्पताल में राहत न मिलता देख परिजन वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए। दो सप्ताह ईलाज के दौरान रविवार भोर में उसकी मौत हो गई। परिजन शव को कोतवाली लेकर आये जहाँ पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
No comments