प्रद्युम ने जीती पतंग प्रतियोगिता, शिवम और अर्पित उपविजेता | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी विंग ने कराया आयोजन
मकर संक्रांति के अवसर पर पक्का पोखरा मैदान में हुई प्रतियोगिता
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी विंग ने मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया । पक्का पोखरा के मैदान पर हुई प्रतियोगिता में प्रद्युम मोदनवाल विजेता रहे । वहीं शिवम बिंद दूसरे और अर्पित अग्रहरि तीसरे स्थान पर रहे।
जेजे चेयरमैन जेजे हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मकर संक्रान्ति के अवसर पर एकता का संदेश देने के लिए पतंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । दो राउंड में हुई प्रतियोगिता के विजेता प्रद्युम्न मोदनवाल रहे । वहीं शिवम बिंद दूसरे और अर्पित अग्रहरि तीसरे स्थान पर रहे । विजेता एवं उपविजेताओं को मुख्य अतिथि जेसी डॉ राजकुमार मिश्रा ने अवार्ड देकर सम्मानित किया । संचालन पूर्व अध्यक्ष जेसी दीपक जायसवाल ने किया । धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक जेजे अश्वनी यादव ने किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी अविनाश जायसवाल, जेसी वीरेन्द्र जायसवाल, जेसी निर्भय, जेसी सौरभ सेठ, जेसी रविकान्त जायसवाल, जेसी दिवाकर मिश्रा, जेसी राम अवतार अग्रहरि, जेसी अनूप गुप्ता, जेजे अमन अग्रहरि, जेजे आर्यन अग्रहरि, जेजे विवेक, जेजे राहुल, जेजे निखिल अग्रहरि, जेजे तुषार अग्रहरि, जेजे गौतम अग्रहरि, जेजे आदित्य अग्रहरि, जेजे यश बरनवाल, जेजे निखिल गुप्ता, रिशु अग्रहरि आदि शामिल रहे।
No comments