नर्सरी शुरू करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य में तेजी लाया जाय
जौनपुर। विकास खण्ड रामनगर के 5 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में उद्यान विभाग जौनपुर में नर्सरी स्थापित करने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया तथा प्रशिक्षक रूप में समूह की महिलाओं को नर्सरी की विस्तृत जानकारी दी गई व नर्सरी का भ्रमण कराया गया।
स अवसर पर एडीओ (आईएसबी) रामनगर अरु ण यादव व जिला मिशन प्रबन्धक गुलाब चंद सरोज उपस्थित रहे। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकासखंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत कोठारी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय के सामने एक चाय की दुकान खोली जाए। गांव की आशा, आशा यादव से गोल्डन कार्ड वितरण एवं गर्भवती की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि गांव में गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों पर नजर रखी जाए। मुंबई, दिल्ली से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से छुट्टा पशुओं के संबंध में शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी राजन राय को निर्देश दिया कि शाम तक छुट्टा पशुओं को पकड़ कर सूचित किया जाए।
No comments