असली प्रतिभा गांव से निकलती है- डॉ रणजीत सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां(जौनपुर) असली प्रतिभा गांव में छिपी है, उसे निखारने की आवश्यकता है ,उक्त बातें डॉ रणजीत सिंह पूर्व प्रधानाचार्य एवं चीफ स्काउट कमिश्नर जौनपुर ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कहा।
11 जनवरी दिन सोमवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता ,मानव कल्याण में विज्ञान का महत्व ,वैकल्पिक उर्जा, गणित व भौतिकी से संबंधित शानदार मॉडल प्रस्तुत किया ।प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ रणजीत सिंह ने फीता काटकर किया। इसमें कक्षा 9 एवं 10 की जूनियर व कक्षा 11एवं 12 की सीनियर वर्ग की कुल 70 टीमों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद सिंह के साथ रामलाल गुप्त,इंद्र बहादुर यादव, धर्म देव शर्मा रहे। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डॉ रणजीत सिंह ने गांव के बच्चों को प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह' रानू' ने बच्चों के मॉडल की भूरि-भरि प्रशंसा की तथा इसे शहर के विद्यालयों से बेहतर बताया,साथ ही ऐसे आयोजनों के पुनरावृत्ति की बात भी कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भूतपूर्व प्रवक्ता श्री रामलाल गुप्त ने बच्चों की प्रतिभा को कल्पना से परे बताया तथा शिक्षकों के समर्पण की भी प्रशंसा की । कार्यक्रम के संयोजक श्री धर्म देव शर्मा ने परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर वर्ग में ज्योति गुप्ता तथा जूनियर वर्ग में रियाअग्रहरि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।अंतिम वक्ता के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया ।उन्होंने छात्रों के मॉडल तथा उसके प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा की और शिक्षकों की भूमिका की भी उनके द्वारा सराहना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में स्थापित मां सरस्वती, एपीजे अब्दुल कलाम व विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम प्रभारी अजय कुमार सिंह व संतोष कुमार रहे। संचालन विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता श्री विनय त्रिपाठी ने किया। रामबख्श सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग किया। इस अवसर पर श्री संतोष कुमार सिंह ,अरुण कुमार सिंह, अजीत कुमार ,मनीष दुबे ,रविकांत दुबे, पुष्पेंद्र सिंह, लाल बहादुर ,ओम प्रकाश पाल, श्री गंगा प्रसाद सिंह ,शीतला प्रसाद उपाध्याय सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments