श्रीराम मंदिर निर्माण सहयोग राशि अभियान का शुभारम्भ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे मे स्थित रामलीला मैदान मे शुक्रवार की देर रात्रि मे श्रीराम मंदिर निर्माण सहयोग राशि अभियान का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह की अध्यक्षता मे किया गया। ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह ने एक लाख ग्यारह सौ एक रुपये की पहली रशीद कटवा कर इस अभियान का शुभारंभ किया और समाज के लोगो से अपील किया कि हिन्दू धर्म के आस्था का प्रतीक प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में सहभागी बनना हम सभी रामभक्तों का परम सौभाग्य है।पांच सौ वर्षों के त्याग और बलिदान के बाद यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है,सम्पूर्ण समाज को इस अभियान से जुड़कर राष्ट्रीय एकता का उदाहरण प्रस्तुत करना है।इस मौके पर अमरनाथ गिरी, अरविंद सिंह,डॉ अजय कुमार सिंह, अनिल, रणविजय सिंह, सुदर्शन सिंह, पवन गुप्ता, ज्ञानदास मौर्य, जटाशंकर सिंह दादा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
No comments