मीरगंज थाना पुलिस ने नाबालिग को बनाया मुल्जिम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। मीरगंज थाना पुलिस ने रामगढ़ गोगावल गांव निवासी सत्रह वर्षीय दो नाबालिगों को भी मुल्जिम बना दिया। नाबालिगों से थाने की पुलिस को बराबर शान्ति भंग का अंदेशा बना हुआ है। पुलिस की कार्यवाही चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जाता है कि रामगढ़ गोगावल गांव निवासी नाबालिग मनीष पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा व अजीत पुत्र शिव शंकर को मीरगंज थाने की पुलिस एक शातिर व मनबढ़ अपराधी करार करते हुये चलानी रिपोर्ट धारा 110जी दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत उपजिलाधिकारी न्यायालय में वैधानिक कार्यवाही हुये भारी से भारी मुचलके पर पाबन्द करने के लिये भेजा।जो तहसील तहसील में चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिवक्ता विनय प्रिय पाण्डेय ने बताया कि दोनों नाबालिगों की उम्र 20 व 25 वर्ष दिखाकर पुलिसिया कार्यवाही की गई है। दोनों छात्रों को मुकदमे से बरी करने के लिये न्यायालय से गुजारिश की जायेगी।
No comments