नगर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए निकली जागरूकता रैली | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गंगादेई बाबाराम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निकाली गई रैली
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर,जौनपुर ।स्थानीय नगर में गंगादेई बाबाराम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नगर को प्रदूषण मुक्त व साफ सुधरा बनाये रखने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे सीओ मछलीशहर विजय सिंह ने उमराना में झंडी दिखाकर रवाना किया।जागरूकता रैली उमराना से निकलने के बाद सादीगंज,सराय,मंगलबाज़ार,तहसील होते हुए चुंगी चौराहे पर पहुचने के बाद समाप्त हुई।रैली के दौरान बच्चों नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि पालीथिन से देश मे बुरा प्रभाव पड़ रहा है।इससे जहां प्रदूषण प्रभावित हो रहा है वही दूसरी तरफ उसे जिस खेत मे फेका जाता है वहा की जमीन बंजर हो जाती है।इस लिए हम सब जितना हो सके उतना पालीथिन से परहेज करें।ताकि नगर साफ सुधरा और प्रदूषण मुक्त हो सके।इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष विमल कुमार मौर्य ने बताया कि हम लोग नगर को दूषित प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए एक अभियान चला रहे है।अभियान के तहत हमारे लोग पूरे नगर में भ्रमण करते हुए लोगो से पालीथिन को इधर उधर न फेकने की अपील करेंगे।लोगो से अनुरोध किया जाएगा कि आप पालीथिन किसी जगह या प्लास्टिक के बोतल में इकट्ठा कर रखे।माह में दो बार ट्रस्ट के लोग गाड़ी लेकर घर घर आकर पालीथिन को इकठ्ठा कर उसे सद्प्रयोग के काम मे प्रयोग किया जाएगा। इस दौरान आरएसएस के जिला प्रचारक ओमप्रकाश,नगर प्रचारक अतुल कुमार,कमल मौर्या,सन्तोष कुमार,चन्द्रमा प्रकाश एंव राकेश पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments