जरूरतमन्दों को कम्बल वितरण करना पुनीत कार्यः पूनम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सैदनपुर में गरीबों को कम्बल बांट किया गया खिचड़ी भोज
जौनपुर। मकर संक्रांति पर समाजसेवी राजकुमार मौर्य द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जहां 125 गरीबों को कम्बल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव पूनम मौर्या ने कहा कि प्रचण्ड ठंडी में गरीबों में कम्बल वितरित करना महान पुनीत कार्य है। इसके लिए राजकुमार मौर्य व कृपाशंकर मौर्य बधाई के पात्र हैं। इसी क्रम में प्रियदर्शी अशोक मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कम्बल वितरण करना सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर मौर्य महासभा के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मौर्य, हरिश्याम मौर्य, संग्राम मौर्य, मेवा लाल, हीरा लाल, रामराज यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट ज्ञानेंद्र दूबे ने किया। अन्त में आयोजक राजकुमार मौर्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments