प्रतिभाशाली युवा ही देश का भविष्य : डॉ. अब्दुल कादिर खान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज बीटीसी जौनपुर के स्काउट गाइड के चौथे दिन मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद फायर कैंप का आयोजन हुआ जिसमें सभी अतिथियो को स्कार्फ लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए सभी टोलियों के टेंट और तंबू का निरीक्षण डॉ अब्दुल कादिर खान के द्वारा किया गया।
प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अपने संबोधन में कहा स्काउट गाइड के द्वारा हम शारीरिक सामाजिक एवं मानसिक सभी तरह के शिक्षा एवं प्रशिक्षण को प्राप्त कर सकते हैं यह हमारे दैनिक जीवन में शैक्षिक जीवन के परिवेश से प्राप्त नहीं हो सकती बल्कि हम इन्हीं प्रशिक्षण के द्वारा ही इस को प्राप्त कर पाते हैं हमेशा निडर रहना चाहिए एवं प्रतिभाशाली रूप से कार्य करना चाहिए हमें अपने अंदर से डर और आलस को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए जो इस प्रशिक्षण के हम आसानी से कर सकते हैं।
इस मौके पर प्रधान जय हिंद यादव डॉ जीवन यादव, डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ अजय विक्रम, डॉ शाहिदा परवीन, डॉ प्रेमलता गिरी, डॉ ममता सिंह, डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ अंकिता श्रीवास्तव, प्रज्वलित यादव, गुलाब मौर्य, संतोष सिंह, प्रवीण यादव, अहमद अब्बास खान, शाश्वत मिश्रा, स्काउट गाइड ट्रेनर अजय चौहान, ज्ञान चंद चौहान, अंबुज सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
No comments