बीएमसी के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहरा रहे परचमः विरेन्द्र प्रताप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
16वें वार्षिकोत्सव पर प्रतियोगिता के अव्वल बच्चे किये गये पुरस्कृत
जौनपुर। कम्प्यूटर एवं अंग्रेजी भाषा की शिक्षा-दीक्षा में अपनी लोहा मनवा चुकी ब्रिलिएंट माइंड कंप्यूटर क्लासेस (बीएमसी) ने अपना 16वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। नगर के टीडीपीजी काँलेज के बगल में यह संस्था आज 16 वर्षों से अनवरत विद्यार्थियों को शिक्षा-दीक्षा देने का कार्य बड़ी ही सहजता से कर रहा है। संस्था के संचालक महफूज अली सिद्दीकी हर वर्ष वार्षिकोत्सव करते हैं। इसी क्रम में इस बार हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य विरेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि विशाखा सिंह रहे। इस मौके पर सर्वप्रथम सभी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यहां के बच्चे अंग्रेजी एवं कंप्यूटर शिक्षा की सही जानकारी प्राप्त करके जनपद सहित देश ही नहीं, अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं। इसी क्रम में राज एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष अंजू पाठक, श्वेता श्रीवास्तव व सोनी सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया। समारोह के अध्यक्षता करते हुये जयशंकर प्रसाद मिश्रा ने कहा कि भारत को डिजिटल बनाने के लिए कंप्यूटर एवं अंग्रेजी भाषा सही ज्ञान होना जरूरी है। मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने मिलकर गत दिवस हुए प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जिनमें बेस्ट स्टुडेंट ऑफ द ईयर व इमरजिंग स्टूडेंट ऑफ द सीजन के लिये निकिता सिंह पुरस्कृत की गईं। इस अवसर पर अवधेश मिश्रा, ज्ञानेश्वर मिश्रा, विकास सिंह, शशांक उपाध्याय, हर्षवर्धन सिंह, यशवर्धन सिंह, अश्विनी सिंह, तबरेज आलम, फिजा बानो, शिवांगी, शिवम सिंह, वीरेंद्र साहू, संतोष सिंह, प्रियंका गुप्ता, साधना कुमारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मुरारी मिश्रा, आफसा तरन्नुम व सोनी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में संस्था के संचालक महफूज अली सिद्दीकी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments