तहसीलदार ने अतिक्रमण हटवाया | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जन सुनवाई के दौरान मिली थी शिकायत
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय तहसील के भुईधरा गाँव से तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया। शुक्रवार को तहसील में जन सुनवाई के दौरान उक्त गाँव के लालचंद ने तहसीलदार से गाँव के ही कुछ लोगों द्वारा तालाब, जेराब खाते की जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रार्थना पत्र दिया था। अतिक्रमण की शिकायत पर तहसीलदार अमित तिवारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा गोपाल सहित कुछ अन्य लोग लकड़ी व बांस की सहायता से सरकारी जमीन पर कब्जा किये हुए है। उन्होंने तुरंत अवैध कब्जे धारियों से अतिक्रमण मुक्त कराया। उन्होंने दुबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
No comments