रेलवे चीफ बुकिंग सुपरवाइजर ने कार्यालय में लगाई फांसी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: मध्य रेलवे के विदया विहार स्टेशन स्थित चीफ बुकिंग सुपरवाइजर ने सुबह अपने कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कैलाश कदम नामक 55 वर्षीय सुपरवाइजर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु राजावाड़ी अस्पताल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे के विदया विहार स्टेशन पर कैलाश कदम (55) नामक युवक चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। आज यानी गुरुवार 7 जनवरी 2020 को सुबह वह हमेशा की तरफ अपने कार्यालय आकर काम मे जुट गया था।थोड़ी देर बाद उसके कार्यालय का दरवाजा बंद हो गया।काफी समय तक जब दरवाजा नही खुला तो अन्य कर्मचारियों को शक हुआ।जोर जोर से आवाज के बाद भी जब दरवाज़ा नही खुला तो उन लोगो ने कंट्रोल कॉल करके पुलिस को बुलाया,पुलिस ने दरवाजा खोला तो कदम फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया।पुलिस ने फौरन कदम को राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने उसके शव का पंचनामा करके शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया है।सूत्रों के अनुसार मृतक के सहपाठी कर्मचारी कह रहे हैं कि कदम कुछ दिनों से काफी नरवस रहता था।लोगो से मिलना जुलना व बातचीत कम करता था,जिसका कारण क्या था,खबर लिखे जाने तक कुछ स्पष्ट नही हो पाया था।घाटकोपर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एन. अलकनुरे ने बताया कि हमारी पुलिस ने यह मामला आत्महत्या के तहत दर्ज कर लिया है इस मामले की अधिक जांच पुलिस कर रही है।
No comments