बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस ने एक बदमाश को कट्टे के साथ किया गिरफ्तार
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित चौकीकला गाँव मे बीती रात बाइक से आये दो बदमाशों ने विकास वि·ाकर्मा के ऊपर फायर कर दिया।जिसमें वह बाल बाल बच गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोलनापुर गाँव से एक बदमाश को कट्टे के साथ पकड़ लिया जबकि भटहर गांव से दूसरा बदमाश भाग जाने में कामयाब रहा। पुलिस ने दोनो बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के चौकीकला गाँव निवासी दिलीप वि·ाकर्मा ने रात 11बजे के आस पास पुलिस को फोन पर सूचना दी की दो बदमाश बाइक से पहुंच कर उसके भतीजे विकास वि·ाकर्मा पर फायर कर दिया है ,जिसमें वह बाल बाल बच गया है। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष हमराहियो के साथ पहुंच गये । बताया जाता है कि गोली दरवाजे को पार कर घर में रखे बॉक्स में जा लगी।
No comments