डीएम को प्रेषित की गई रिपोर्ट | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। ग्राम सभा उमरी कला विकास खंड महराजगंज में शिकायतकर्ता विनय शर्मा के शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये जाने के क्रम में जांच की गयी। जांच में मनरेगा के तहत बनाए गए पशु शेडों में व्यापक अनियमितता पाई गई। तीन पशुशेड बिना बने ही लाखों रूपये निकाल लिए गए। पंचायत भवन में अवैध कब्जा पाया गया। आवास और शौचालय निर्माण की सूची पूर्ण है। इस प्रकार मनरेगा कार्यों में फर्जी बिल भुगतान करने के कारण सचिव प्रधान व तकनीकि सहायक के विरूद्व प्रथम रिपोर्ट दर्ज कराने की रिपोर्ट डी.एम. को प्रेषित कर दी गई गयी है।
No comments