जेसलपार्क के जिम प्रेमियों ने माना नगरसेवक मदन सिंह का आभार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: भायंदर पूर्व का जेसल पार्क चौपाटी स्थानीय लोगों के लिए जुहू चौपाटी से कम नहीं है। सूर्योदय होते ही यहां हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक मॉर्निंग वॉक तथा जिम के लिए आ जाते हैं। लोगों की सुविधा के लिए स्थानीय भाजपा नगर सेवक मदन उदित नारायण सिंह ने यहां जिम प्रेमियों के लिए फ्रीओपन एयर जिम का निर्माण कराया है। लॉकडाउन के चलते पिछले 10 महीनों में इसका जमकर इस्तेमाल किया गया। परिणामस्वरूप यहां लगाए गए जिम के अनेक इंस्ट्रूमेंट खराब हो गए थे। खासकर युवाओं की परेशानियों को देखते हुए मदन सिंह ने आज यहां नए जिम इंस्ट्रूमेंट लगवाया। ओपन एयर जिम में नए इंस्ट्रूमेंट लगने से स्थानीय नागरिकों ने खुशी जाहिर करते हुए मदन सिंह का आभार माना है।
No comments