ब्यूटीशियन व सिलाई केन्द्र उद्घाटित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिहौली चौराहा पर जन विकास समिति द्वारा संचालित दो प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया।
ब्यूटीशियन व सिलाई केन्द्र का उद्घाटन करते हुये ब्लाक प्रमुख सरिता सिंह ने कहा कि उक्त केन्द्र का उद्देश्य है कि महिला खुद ब खुद कार्य कर शक्ति प्रदान करेंगी।और महिलाओं का शशक्तिकरण होगा।इस मौके पर जन विकास समिति के डायरेक्टर फादर चेतन मयंक,अभिषेक,आरती पटेल,सुधा,सुनीता,अशोक आदि सम्मिलित रहे।
No comments