राष्ट के प्रति दायित्वों का निर्वहन करें शिविरार्थी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के नयनपुर,पतरही में स्थित डीएवी संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में शिविरार्थियों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एसजीआरपीजी कॉलेज डोभी के सैन्य विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनोज मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट सुरक्षित है तो हम सभी सुरक्षित है।शिविरार्थी राष्ट के प्रति अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें।विशिष्ट अतिथि डॉ.दीपमाला ने सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने पर विशेष बल दिया।कार्यक्रम अधिकारी सर्वजीत कुमार, वेद प्रकाश व रामजनम भारती ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर प्रबंधक अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु ,संतोष कुमार, अर्चना,सबिता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments