कोरोना का पहला टीका सफाई कर्मी का लगाया गया | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दूसरा सीएमओ को लगाया गया, डीएम की मौजूदगी में चला कार्यक्रम
जौनपुर । जिले में जिला अस्पताल समेत चार चिकित्सालयों कोरोना का टीका करण का कार्य शुरू हो गया है ,जिला अस्पताल में सबसे पहले सफाई कर्मी को वैक्सीन लगाया गया। उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कोविड की सुई लगी , इस दरम्यान भारी गहमा गहमी रही ।
पहला टिका लगवाने वाला सफाई कर्मचारी शकील अहमद ने बताया कि मुझे टीका लग गया है अब कोई दिक्कत नहीं है। सबको सुई लगनी चाहिए , कोरोना काल मंे बहुत दिक्कत हुई थी ।
दूसरे नम्बर पर कोरोना की वैक्सीन जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के शर्मा को लगाया गया। टीका लगने के बाद डॉ शर्मा ने बताया कि मुझे टीका लगने के बाद कोई दिक्कत नहीं है , किसी को भी नहीं होगी। केराकत संवाददाता के अनुसार जहां पूरी दुनिया करोना वायरस से जूझ रही है वहीं भारत में करोन से बचाव के लिए टीकाकरण का आरंभ होना वै·िाक स्तर पर भारत के शक्ति का प्रत्यक्ष प्रमाण है।जिले के चार कोविड टीकाकरण केंद्रों में से एक केराकत सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर टीकाकरण का आरंभ प्रात: 10 बजे केंद्र के ही थानागद्दी से एनम अभिलाषा को लगाकर किया गया।उसके बाद केंद्र के ही डॉक्टर अद्वैत प्रताप सिंह व सीएससी अधीक्षक डॉ राजेश कुमार को लगाया गया।आयोग से वर्णानुक्रम में 100 लोगों के नाम हर टीकाकरण केंद्र के लिए भेजें गए थें।जिसके अनुसार ही टीकाकरण किया जा रहा है।प्रथम चरण के टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग के लोगों को चुना गया है उसी अनुसार टीकाकरण होना तय है।केंद्र पर 12 बजे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने जायजा लिया।मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ एस सी वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार,कोतवाली प्रभारी विनय प्रकाश सिंह, फार्मासिस्ट अशोक त्रिपाठी अन्य कर्मचारी व स्टाफगण मौजूद रहे।
No comments