नगर पंचायत ने जरूरतमंदों में किया कम्बल वितरण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गरीबों की सेवा ही हमारा परम कर्तव्यः प्रमोद बरनवाल
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शनिवार को कस्बे के 10 वार्ड के जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया गया। बता दें कि नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नगर पंचायत के तरफ से कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, चेयरमैन प्रमोद बरनवाल व अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी द्वारा कस्बे के 10 वार्ड से आये 720 जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया गया। इस भीषण ठंड के मौसम में कम्बल पाकर उनका चेहरा खिल उठा। इस मौके पर चेयरमैन प्रमोद बरनवाल ने कहा कि हमारे नगर पंचायत का यह प्रयास है कि इस भीषण ठंड में कोेई भी जरूरतमंद कम्बल के बिना न रह पाए। इस दौरान पूर्व चेयरमैन रेखा बरनवाल, अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, सर्वेश सिंह, सभासद चन्द्रशेखर सरोज, अजय मौर्य, अवध नारायण, खान असद, पप्पू, सेराज, लिपिक राजमन, ओमकार यादव, राकेश गुप्ता, दीपक शुक्ल, आकाश आदि उपस्थित रहे।
No comments