परिवर्तक कार्य होने से आंशिक रूप से बाधित रहेगी विद्युतापूर्ति | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। विद्युत उपकेंद्र शाहगंज की क्षमता वृद्धि के चलते उक्त उपकेंद्र से पोषित सभी 33 केवी उपकेंद्रों की बिजली सोमवार से शुक्रवार तक बाधित रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता बिजली राम नरेश ने दी है। गौरतलब है कि 132 केवीए बिजली उपकेंद्र शाहगंज में 40 एमवीए परिवर्तक की क्षमता बढ़ाकर उसके स्थान पर 63 एमवीए का परिवर्तक लगाने का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक चलेगा। इस बीच उक्त उपकेंद्र से पोषित होने वाले 33 केवी उपकेंद्रों की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। इस बीच सभी केंद्रों पर बारी-बारी से यथासंभव बिजली आपूर्ति होगी।
No comments