लाइव प्रसारण से मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री योजनाओं की दी जानकारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री योजनाओं की जानकारी दी। हाउसिंग फार आल के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम कार्यक्रम के तहत बुधवार की शाम नगर स्थित नगर पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री योजना के तहत लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री के समस्त योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी। उक्त प्रसारण का कार्यक्रम नगर पंचायत कार्यालय में बड़ी एलईडी टीवी पर कराया गया।लाइव प्रसारण में मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से प्रधानमंत्री योजनाओं के बारे में बारी बारी जानकारी लिया।और लाभार्थियों को जानकारी देते हुए बताया। योजना का पैसा आपके खाते में सीधे जायेगा और उस पैसे को उसी योजना में खर्च करना है।चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो,या प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गयी अन्य योजना हो।इस मौके पर नगर चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार,समस्त सभासद,लाभार्थी गण,सम्मानित जन व नगर पंचायत कर्मचारी गण मौजूद रहे।
No comments