सब्जी मंडी से बाइक चोरी, तहरीर पर मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। सब्जी मंडी आये युवक की मंडी से बाइक चोरी हो गई। युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मीरगंज थाना क्षेत्र के भटहर गाँव निवासी राजबहादुर मौर्य रविवार सुबह नगर के सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आये हुए थे। वह मंडी सड़क पर अपनी बाइक खड़ी कर खरीदारी करने अंदर मंडी में चले गए। जब वह वापस लौटे तो मौके से बाइक गायब थी। उन्होंने बाइक की काफी खोजबीन की किन्तु वह नही मिली। अंत मे उन्होंने कोतवाली पहुँच घटना की तहरीर कोतवाली में दी। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज की बाइक की खोजबीन में जुट गई है।
No comments