कोरोना वैक्सीन के टीके का सिलसिला जारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज/केराकत(जौनपुर। स्थानीय नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर गुरु वार को कोविड वैक्सिनेशन के तहत दो पुरु ष व 65 महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान प्रतिरक्षण अधिकारी महेन्द्र प्रताप ने बताया कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और मानव प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाती है। प्रतिरक्षित किये गये व्यक्ति को आमजन से कोरोना वैक्सिनेशन के लिए अपील करनी चाहिए। शासन के निर्देशानुसार आगे भी लोगों को प्रतिरक्षित किया जायेगा।और कोरोना का टीका लगाया जायेगा। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में गुरुवार को कोविड 19 का पहला टीका वार्ड ब्वाय अशोक यादव को लगाया गया। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मियों को टीका लगाया गया। उक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर 125 लोगों को टीका लगना है जो गुरु वार को कुल 108 लोगो को टीका लगा है। उक्त जानकारी चिकित्सालय के अधीक्षक डा. मो. रफीक सिद्दीकी ने दी।
No comments