अपर आयुक्त वाराणसी ने किया शाहगंज तहसील का निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील में अपर आयुक्त वाराणसी मंडल जितेन्द्र मोहन सिंह ने शुक्रवार की शाम तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार, उपजिलाधिकारी कार्यालय, संगरह विभाग, समस्त अभिलेखागार का निरीक्षण किया। साथ ही मालखाना तथा लंबित मुकदमों की फाइलों की रख-रखाव व जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं तहसील परिसर में मौजूद अपर तहसीलदार न्यायिक व नायब तहसीलदार सरपतहा व लपरी कार्यालय की जीर्ण-शीर्ण स्थिति में भवनों के बारे में उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा व तहसीलदार अभिषेक राय ने अवगत कराया। इसी क्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव तहसील परिसर में मौजूद सभी अधिवक्ताओं अपर आयुक्त वाराणसी मंडल को ज्ञापन देकर मांग किया कि जिले में 10, 20, 100, 1 हजार के स्टाम्प की जिले में कमी होने के कारण अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। इसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाय तथा तहसील परिसर में मौजूद भवनों की मरम्मत व खतरनाक स्थिति में भवनों को गिराकर पुनः निर्माण कराया जाय। नवनिर्मित अधूरे भवनों के कार्य को पूरा किया जाय। इस पर अपर आयुक्त ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही करवाई होगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, तहसीलदार अभिषेक राय समस्त तहसील कर्मचारी एवं काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
No comments