फाटक तोड़कर भाग रहे वाहन का चालक गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। रेलवे फाटक तोड़कर भाग रहे पिकअप चालक व वाहन को गेटमैन की सूचना पर आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय प्रेषित किया। जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर पांडेय गांव निवासी शिवपूजन वर्मा पुत्र राम प्यारे वर्मा रविवार की रात माल वाहक वाहन से अपने घर बस्ती जा रहा था। तेज रफ्तार वाहन से गेट संख्या 98 आजाद फाटक का बूम तोड़कर भागने लगा। गेटमैन की सूचना पर हमराहियों के साथ पहुंचे आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने वाहन चालक समेत वाहन को पकड़कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
No comments