खादी कपड़ों के प्रति जनपद वासियों का बढ़ा रूझान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
16 जनवरी तक 72.46 लाख की हुई रिकार्ड खरीद
खादी कपड़ों की है एक अलग पहचान
जौनपुर। खादी और ग्रामोदय आयोग (भारत सरकार) द्वारा 15 दिवसीय 10 से 25 जनवरी तक बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में प्रदर्शनी चल रही है। प्रदर्शनी में खादी से संबंधित सामानों की स्टालें सजी हुई हैं। आज भी खादी कपड़ों की एक अलग पहचान है और उसके पहनने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग मंडलीय कार्यालय तेलियाबाग वाराणसी के निदेशक डीएस भाटी ने प्रदर्शनी की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि जौनपुर जनपद के खादी प्रेमियों द्वारा दिखाया गया खादी के प्रति रूझान दस जनवरी से 16जनवरी तक 72.46 लाख तक की रिकार्ड बिक्री दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से खादी के प्रति लोगों का रूझान दिख रहा है उससे तो यह साबित हो रहा है कि 25 जनवरी तक अच्छी खासी बिक्री होगी। श्री भाटी ने ग्राहकों से अपील की है कि अधिक से अधिक खरीददारी करें जिससे खादी से जुड़े देश के कत्तिनों, बुनकरों एवं कारिगरों की अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जा सकें। इस प्रदर्शनी में जौनपुर वासियों के खादी प्रेम को देखते हुए सभी संस्थाएं अति प्रसन्न हैं। समीक्षा बैठक में आयोग के सहायक निदेशक दिनेश सिंह प्रदर्शनी की निगरानी में पूरी तनमयता से लगे हुए है और प्रति दिन प्रदर्शनी की मानिटरिंग भी करते रहते हैं। समीक्षा के दौरान फेडरेशन सचिव जेपी श्रीवास्तव, आयोग के प्रतिनिधि श्याम बहादुर तथा चंदन सोनकर आदि मौजूद रहे।
No comments