मुंबई- उत्तराखंड सेल की पहली बैठक जोगेश्वरी में संपन्न | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: भाजपा ,मुंबई उत्तराखंड सेल की पहली बैठक आज मांगल्ये हॉल ,जोगेश्वरी पूर्व में संपन्न हुई । बैठक में उत्तराखंड राज्य के पूर्व राज्यमंत्री श्री रवी मोहन अग्रवाल , भारतीय जनता पार्टी मुंबई के उपाध्यक्ष श्री अमरजीत मिश्रा , मुंबई उत्तराखंड सेल के समन्वयक व आईटी सेल के मुंबई संयोजक श्री प्रतीक करपे व वार्ड क्रमांक 72 के नगरसेवक श्री पंकज यादव और मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए उत्तराखंडी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता , पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के मुंबई संयोजक महेंद्र सिंह गोसाई ने बताया कि बैठक में आने वाले समय में मुंबई के सभी 227 वार्डों में उत्तराखंड सेल के संयोजक नियुक्त करना व श्री राम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र के लिए समर्पण निधि में नियोजन तरीके से कार्य करना जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर पर चर्चा की गई।
No comments