आतिशी बल्लेबाजी करने वाले ट्विंकल को चुना गया मैन आफ दी मैच व मैक्सवेल को मैन आफ दी सीरीज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खानापट्टी के जलपरी मैदान पर खेला जा रहा था जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता
सिकरारा,जौनपुर। खानापट्टी के जलपरी मैदान पर गुरु वार को खेले गए जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मैन आफ दी मैच ट्विंकल के आतिशी पारी से समाधगंज की टीम ने खानापट्टी को हराकर विजेता कप 2021 पर कब्जा जमा लिया। समाधगंज के खिलाड़ी मैक्सवेल को मैन आफ दी सीरीज चुना गया।
12 ओवरों के मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेड लाइन खानापट्टी की टीम आखिरी ओवर में 111 रन पर आलआउट हो गई। जिसमें सबसे अधिक रन भीम का रहा। उन्होंने तीन छक्के व तीन चौके की मदद से 42 रन बनाया। गोविंद ने दो छक्का व एक चौका लगाकर 24 रन तो पवन सिंह ने आखिरी ओवेरो में दो छक्के व एक चौका लगाकर 20 रनों का योगदान किया। समाधगंज कि तरह से बाबर में तीन व अमित ने दो विकेट लिया। 112 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंह सपोर्टिंग क्लब पुरवा समाधगंज की टीम ने एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया। ओपनर बल्लेबाज ट्विंकल ने चार छक्का व दो चौके की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। जबकि मैक्सवेल ने तीन गगनचुंबी छक्का लगाकर 18 रन, अमन ने 17 का योगदान दिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी विनय सिंह व विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री व जिलाध्यक्ष अमित सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, आयोजक भूपेन्द्र प्रताप सिंह मंगली द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व ट्रैक शूट व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राज इलेक्ट्रॉनिक सिकरारा बाजार की तरफ से टूर्नामेंट में प्रतियोगिता के बेहतर खिलाड़यिों को रूम हीटर व सीलिंग फैन देकर उत्साह वर्धन किया गया। मैच के अम्पायर साहिल सिंह व राकेश सिंह रहे। संचालन पत्रकार शरद सिंह व आभार जितेन्द्र सिंह ने ज्ञापित किया। आयोजकों में सुशील सिंह, मनोज सिंह फौजी, रतन सिंह, अनिल सिंह, सौरभ सिंह, संकेत सिंह, कृष्णा सिंह, अंकित सिंह, गोल सिंह, भीम सिंह आदि प्रमुख रहे।
No comments