हजरत फात्मा जहरा की शहादत पर हुई मजलिस | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के बमैला में शिया मौलाना सैयद अली अब्बास हाएरी के आवास पर पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद (स.) की बेटी हजरत फात्मा जहरा की शहादत के मौके पर मजालिस का आयोजन किया गया। मौलाना सैयद सफदर रजा इमामी अमरोहा ने मजलिस को खेताब करते हुए कहा कि इस्लाम मजलूम की हिमायत और जुल्म को रोकने का हुक्म देता है। आज हजरत फात्मा जहरा को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि दुनिया के जालिमों के खिलाफ मजलूमों की हिमायत में आवाज उठायी जाय।
मौलाना ने हजरत फात्मा जहरा की सीरत को बयान किया। उनके शहादत से संबंधित मसायब को सुन लोग गमगीन हो गये। सोजखानी परवेज हसन व जमीर हसन ने तथा तेलावते कुरआन हुसैन अब्बास और पेशखानी सफदर रजा अमन ने किया। इस मौके पर तौकीर हसन, सगीर हसन, रजा मेंहदी, मोहम्मद अब्बास, जावेद, कैसर अब्बास आदि मौजूद रहे।
No comments