कांग्रेसियों ने बटाऊबीर में जलाया अलाव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: उत्तर प्रदेश में अचानक आज बर्फ़ीली हवाओं ने ठण्ड को बढ़ा दिया। भीषण ठण्ड को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी इन्द्रमणि दूबे ने अपने साथियों के सहयोग से बटाऊबीर बाजार चौराहा पर अलावा जलाने का काम किया।इससे जहां स्थानीय लोगों को राहत मिली , वहीं दूर दराज के लोगों ने भी आग के सहारे अपनी ठण्ड कम की। अलाव जलाने में अरुण गिरी,अजय गिरी,कल्लू गिरी,सूरज गिरी रोहित गिरी,शैलेन्द्र यादव ने अपना अमूल्य योगदान दिया।
No comments