शिवसेना नगरसेविका प्रज्ञा भुतकर का सराहनीय काम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र के परिवहन तथा संसदीय कार्य मंत्री एडवोकेट अनिल परब के मार्गदर्शन में एच/पूर्व तथा एच /पश्चिम प्रभाग समिति की अध्यक्ष तथा शिवसेना नगरसेविका श्रीमती प्रज्ञा दीपक भुतकर की नगरसेवक निधि से खार पूर्व स्थित नव नित्यानंद कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, साईं बाबा रोड परिसर में नाले तथा फुटपाथ की दुरुस्तीकरण के काम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शिवसेना नगरसेविका श्रीमती प्रज्ञा भुतकर ,उप विभागप्रमुख दीपक ( राजू ) भुतकर, महिला शाखा संघटक प्रणाली जाधव, युवासेना शाखा अधिकारी जगदिश राघव, समाजसेवी श्रीप्रकाश त्रिगुणायत , विजय नाईक, उमेश मेस्त्री, काशीनाथ कावळे, भास्कर आसोलकर, साई यादव, निता कांबळे, सुजाता राणे समेत अनेक शिवसैनिक तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
No comments