अधिशासी अधिकारी ने देर रात देखी अलाव व्यवस्था, रैन बसेरा का भी जाना हाल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर। नगर के अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह ने बुधवार देर रात्रि नगर में जल रहे अलाव व्यवस्था सहित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। क्षेत्र में ठंड लगातार बढ़ रही है। पशुओं सहित आम जनमानस का ठंड व गलन से खराब होता जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा ठंड को देखते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है। बुधवार देर रात्रि नगर के अधिशासी अधिकारी नगर के चुंगी चौराहा, रोडवेज, बरईपार चौराहा व सरकारी अस्पताल में जल रहे अलाव का हाल जाना। उन्होंने रोडवेज पर बने रैन बसेरा का भी व्यवस्था देखी। उन्होंने अलाव ताप रहे यात्रियों से भी रैन बसेरे की सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान क्लर्क प्रवेश सिंह व मनोज चौरसिया मौजूद रहे।
No comments