शिक्षक नेता धर्मेन्द्र यादव ने साथियों संग डीएम को दी बधाई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने अपने शिक्षक साथियों के साथ जिलाधिकारी दिनेश सिंह को मंडलायुक्त चित्रकूट बनाए जाने पर बधाई दिया। साथ ही अपने कार्यशैली एवं बौद्धिक क्षमता से वैश्विक आपदा के रूप में कोरोना वायरस जैसी महामारी से जनपद को सुरक्षित रखते हुए जनपद की अन्य ज्वलंत समस्याओं को निस्तारित करने में महारत हासिल करने जैसे सफल कार्यकाल की सराहना किया। श्री यादव ने भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट करते हुए चित्रकूट के मंडलायुक्त के कार्यकाल को स्वर्णिम बनाने की कामना किया। इस अवसर पर डा. चन्द्रसेन यादव, चन्द्रशेखर यादव, नागेन्द्र, अजीत कुमार, अखिलेन्द्र सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
No comments