Aus vs Ind : अश्विन-विहारी की समझदारी से मैच ड्रॉ, 1-1 के बराबरी पर सीरीज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिडनी : भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट खोकर 334 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत की तरफ से सबसे अधिक रन ऋषभ पंत ने बनाए पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए थे।
पांचवें दिन भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) का विकेट गंवाया। रहाणे अपने कल के निजी योग में एक भी रन नहीं जोड़ सके और 102 के कुल योग पर नेथन लॉयन की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों लपके गए। रहाणे ने 18 गेंदों का सामना किया।
भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर दो विकेट पर 98 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा 9 और कप्तान अजिंक्य रहाणे चार रनों पर नाबाद लौटे थे।भारत ने अंतिम सत्र में अपने दोनों ओपनरों-रोहित शर्मा (52) और शुभमन गिल (31) के विकेट गंवाए थे। रोहित को पैट कमिंस ने और गिल को जोस हेजलवुड ने चलता किया था। दोनों ने इस सीरीज में भारत के लिए पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए 71 रन जोड़े थए।
चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। आस्ट्रेलिया ने जहां एडिलेड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट 8 विकेट से जीता था वहीं भारत ने मेलबर्न में इसी अंतर से जीत हासिल करते हुए बराबरी की थी।
No comments