नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। कोरोना की शुरुआत में गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच दूध बांटकर सुर्खियां बटोरने वाले समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव महामारी की शुरुआत से ही अब तक लगातार चर्चा के केंद्र बने हुए हैं। कुटिया के माध्यम से बच्चों के अंदर शिक्षा की ललक जगाने के साथ बच्चों को नियमित दूध, पौष्टिक आहार वितरित कर ऋषि ने नागरिक एवं बुद्धिजीवी वर्ग को समाज के जरुरतमंद लोगों के प्रति संवेदनशील और सहयोगी बनने को प्रेरित कर रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन समाजवादी कुटिया में धूमधाम से मनाया गया। कुटिया में बच्चों के बीच केक काटकर मिठाई बांटी गयी। साथ ही ऋषि यादव ने उनके द्वारा किये गये कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें अपने अग्रजों के विचारों और सद्भावनाओं का कद्र करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग परिवार के हरेक सदस्य को एक-एक सीट कपड़े एवं 5100 रूपये नगद दिया। इस अवसर पर चन्द्र यादव, शुभम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad |
No comments