41 वर्षों से मुंबई-शिरडी पैदल यात्रा का आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: चांदीवली, काजुपाड़ा स्थित शिवाजी मैदान में ॐ साई शरण श्री लॉरेन्स बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा लगातार 41 वर्षों से मुंबई-शिर्डी पैदल यात्रा निकाली जाती हैं। इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, अध्यक्ष लॉरेन्स डिसोझा, नेन्सी डिसोझा, बाबू बत्तेली, मेलविन डिसोझा, शिवाजी लोंढे, पवन जैन उपस्थित थे।
No comments