खाद्यान्न वितरण हर हाल में 21 तक हो जाना चाहिए:डीएसओ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कहा कि माह-जनवरी, 2021 में नियमित योजना के खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत 05 जनवरी 2021 से 18 जनवरी 2021 के मध्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ.टी.पी. वैरीफिकेशन के वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 18जनवरी 2021 की गयी है। खाद्यायुक्त के निर्देश के क्रम में खाद्यान्न वितरण की तिथि 22 जनवरी 2021 तक विस्तारित की गयी है। अत: जनपद-जौनपुर के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि 22 जनवरी 2021 तक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से तथा 18 जनवरी 2021 को (मात्र एक दिन) मोबाइल ओ.टी.पी. वैरीफिकेशन के माध्यम से अवशेष लाभार्थियों को पूर्व में जारी सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देशों का पालन कराते हुए नियमानुसार शत-प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाये।
No comments