जदयू नेता राजा चौधरी सूत्रा एक्सिलेंस अवार्ड 2021 से सम्मानित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बिहार। जदयू के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी को समाजसेवा और साकारात्मक राजनीति में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित सूत्रा एक्सिलेंस अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। ए बी न्यूज, सूत्रा इवेंट और कायाकल्प के सौजन्य से कालीदास रंगालय पटना के प्रांगण में बेटी है वरदान और सूत्रा एक्सिलेंस अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में डा. विभा कुमारी सिंह (सिविल सर्जन, पटना), डा. अनुराग शरण, डा. जुली बैनर्जी, डा. नीतू नवगीत, रविन्द्र भारती, डा. श्रीपति त्रिपाठी, विभा सिंह, डा. विंदा सिंह, स्पेशल गेस्ट के रूप में राजा चौधरी, सोमा चक्रवर्ती और सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में फिल्म एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा, अभिनेता अभिनव पवन, रिचा कुमारी (मिसेज एशिया), शरीण अरशद (मिस चार्म आफ इंडिया), अदाकारा माही खान तथा बाल कलाकार आरव कुमार (इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज फेम) एवं लाडोवानी पटेल (कपिल शर्मा शो फेम) उपस्थित रहें। इस अति मनमोहक कार्यक्रम में देश के विभिन्न कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुती दी जिसमें विशेष कर कलाकार निहारीका कृष्णा अखौरी एवं रुबी खातून ने बेटी है वरदान थीम पर नृत्य एवं नाट्य को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बिहार और देश के अलग-अलग जगहों से आये हुए विशिष्ट लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके सराहनीय कार्यों के लिए विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। मंच का संचालन अमान फरीदी, विनिता मिश्रा, सुमनराज एवं रंजन कुमार ने संचुक्त रुप से किया। पूरे कार्यक्रम का निर्देशन एवं प्रबंधन का कार्य चिरंतन कुमार, मोहित रंजन, अमन रंजन, अर्पणा निशांत एवं समन सवा ने संचुक्त रुप से किया। समापन में आये हुए विशिष्ट अतिथियों ने सभी फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स जैसे डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, मीडिया एवं पुलिसकर्मियों उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए आभार प्रकट किया।
No comments