दिल्ली में 100 फीसदी उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे दफ्तर, तत्काल प्रभाव से लागू किया गया आदेश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संबंधी स्थिति में सुधार के बाद दिल्ली सरकार ने अपने दफ्तरों को सभी कर्मियों को बुलाने की अनुमति दे दी है। डीडीएमए के मुख्य सचिव विजय देव की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आदेश मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले काफी कम हुए हैं, लिहाज़ा फैसला किया गया है कि सभी सरकारी, स्वायत्त निकायों, पीएसयू, निगमों एवं स्थानीय निकायों के दफ्तर कर्मचारियों की 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम कर सकते हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
No comments