रेल यात्री को नाकाम उचक्कों ने चलती ट्रेन ढकेला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे रेल यात्री से मोबाइल छीनने में नाकाम उचक्कों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे ढकेल दिया। घटना में यात्री की गंभीर बनी हुई है। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने यात्री को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस के बोगी नंबर एसएस 3 में गुलाब चन्द 47 वर्ष पुत्र गंगू निवासी अबारी सठियांव थाना मुबारकपुर जपद आजमगढ़ यात्रा कर रहा थे कि इसी बीच उसके मोबाइल पर फोन आया। वह गेट पर खड़ा होकर बात कर रहा था। पीड़ित के मुताबिक गेट पर ही एक उच्चका उसकी मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगा जिसका विरोध करने पर हाथापाई हुई। इसी दौरान एक दुसरे उच्चके ने उसे ट्रेन से नीचे ढकेल दिया। जिससे गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में वह स्टेशन पर पहुंचकर मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस दी। पुलिस उसे उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
No comments