मल्हनी : सवा नौ लाख रुपया सीज़ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। आगामी उप चुनाव मल्हनी विधान सभा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन लोगों के पास से 9,16,336/- रुपये बरामद हुए। पैसे के सम्बन्ध में सही जानकारी न देने पर सभी रुपये पुलिस ने सीज कर दिया।
मल्हनी विधान सभा 367 उप चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में 2.11.2020 को प्र0नि0 सरायख्वाजा सुधीर कुमार आर्य मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मल्हनी विधान सभा चुनाव के परिपेक्ष में करंजाकला में चेकिंग के दौरान तीन लोगो से कुल 9,16,336 रुपये को सीज किये। अत्यधिक रुपये के सम्बंध में कोई सही जानकारी नहीं दिए इसलिए आदर्श आचार संहिता निगरानी टीम व स्टेटिक टीम को सूचना देते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments