मतगणना स्थल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम डीके सिंह तथा एसपी राजकरन नैय्यर द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर नीतीश कुमार के साथ मतगणना स्थल नवीन मंडी का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम के चारों तरफ कड़ी निगरानी रखी जाए तथा बैरिकेडिंग को और मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, कैमरे पर निगरानी रखने, लाइट तथा टेंट वाले 24 घंटे वहां उपस्थित रहेंगे। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को कहा कि सभी की तीन शिफ्टों में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगा दी जाए।
No comments