मैं पूछ रहा हूं यूपी से उनको कब पकड़ा जायेगा : अजय एहसास | #NayaSaberaNetwork
यूपी के भाग्य विधाता से या मंत्री के निर्माता से
कानून की अंधी देवी से या पूछूं मैं उस माता से
सरेआम बेटी बहनों का आचल फाड़ा जायेगा
मैं पूछ रहा हूं यूपी से उनको कब पकड़ा जायेगा।
बापू ही ऐसा जुल्म करके जेलो में बन्द है सालों से
मंत्रीजी कभी-कभी जाकर मिलिए उनके घरवालों से
उन मासूमो से मिलते ही सर पर जुनून आ जायेगा
मानवता कांप उठेगी और आंखों में खून आ जायेगा।
कानून लगे कानून नहीं उसकी भी धज्जी उड़ा दिया
कितनी जगहों पर हुआ ऐसा सुनकर भी उसको उड़ा दिया
नेता का जुल्म कब तक मजदूरों के सर फोड़ा जायेगा
मै पूछ रहा हूं यूपी से उनको कब पकड़ा जायेगा।
बस कहने से क्या होता है, कुछ करो भी मेरी सरकारों
मासूमो के घरवालों को तड़पा कर तुम यूं ना मारो
कल युवा वर्ग और जनता भी जबरन दागी हो जायेंगे
इन्साफ अगर इनको न मिला तो हम बागी हो जायेंगे।
हर वर्ग के लोगों को अब तो मैदान में आना ही होगा.
एहसास करें कि आपको भी ऐसे चिल्लाना ही होगा
वरना इस अत्याचार को बस ऐसे ही मोड़ा जायेगा
मैं पूछ रहा हूं यूपी से उनको कब पकड़ा जायेगा।।
- अजय एहसास
सुलेमपुर परसावां
अम्बेडकर नगर (उ०प्र०)
No comments