रेलवे ट्रैक पार करते समय अधेड़ साईकिल सवार की ट्रेन से कटकर हुई मौत | #NayaSaberaNetwork
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय बादशाहपुर रेलवे स्टेशन के सामने पूर्वी तरफ बुधवार की सुबह 7 बजे रेलवे ट्रैक पार करते समय 45 वर्षीय अधेड़ साईकिल सवार की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मौके पर पहुंची जीआरपी जंघई की पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को कब्जे में ले लिया।
बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सरोखनपुर निवासी चन्द्रेश चौहान उम्र 45 वर्ष बुधवार को सुबह लगभग 7 बजे साईकिल से कहीं जाते समय रेलवे ट्रैक पार कर रहा था इतने में वाराणसी से लखनऊ जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे चन्द्रेश का शरीर कटकर दो टुकड़ों में हो गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी तत्काल स्टेसहन अधीक्षक को दिए। स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी जंघई को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी जंघई की पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए वाराणसी भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया।
No comments